शमा मोहम्मद के सोशल मीडिया पोस्ट ने छेड़ा हड़कंप, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के खिलाफ टिपण्णियाँ

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने रोहित को ‘मोटा खिलाड़ी’ कहा। उनके इस टिप्पणी के बाद नया विवाद खड़ा होगा। कांग्रेस ने इससे खुद को अलग कर लिया।

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब शमा मोहम्मद ने किसी क्रिकेटर पर विवादित टिप्पणी की हो। इससे पहले भी उनका विवादों से नाता रहा है। रोहित शर्मा पर की गई टिप्पणी के बाद उनका एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली को भला-बुरा कहा था।

विराट पर की थी टिप्पणी
बता दें कि सोशल मीडिया कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद का एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। ये पोस्ट साल 2018 का बताया जा रहा है। उस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली की आलोचना की थी। अपने एक पोस्ट में शमा ने विराट कोहली को उनके ‘जो लोग अंग्रेजी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पसंद करते हैं उन्हें भारत में नहीं रहना चाहिए’ टिप्पणी के लिए भला बुरा कहा था।

जानिए क्या था मामला
दरअसल, नवंबर 2018 में विराट कोहली ने प्रशंसकों द्वारा भेजे गए संदेशों को पढ़ा उनका जवाब दिया। अपने जवाब के कारण वह विवादों में आ गए। विराट कोहली को भेजे गए एक मैसेज में प्रशंसक ने कहा था कि मुझे इन भारतीय बल्लेबाजों से ज़्यादा इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को देखना पसंद है। इसके साथ ही प्रशंसक ने कोहली को ओवर-रेटेड बल्लेबाज भी कहा था।

विराट कोहली ने इसको लेकर कहा था कि मुझे नहीं लगता कि आपको भारत में रहना चाहिए, कहीं और जाकर रहना चाहिए। आप हमारे देश में क्यों रह रहे हैं और दूसरे देशों से प्यार क्यों कर रहे हैं? मुझे इससे कोई परेशानी नहीं कि आप मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहकर दूसरी चीजों को पसंद करना चाहिए। अपनी प्राथमिकताएं सही रखें।

शमा मोहम्मद ने दिया था जवाब
विराट कोहली की इस टिप्पणी पर शमा मोहम्मद ने उन्हें आड़े हाथों लिया था। एक पोस्ट में शमा ने कहा था कि विराट कोहली ब्रिटिश आविष्कृत खेल खेलते हैं, विदेशी ब्रांडों के विज्ञापन से करोड़ों कमाते हैं, इटली में शादी करते हैं, हर्शेल गिब्स को अपना पसंदीदा क्रिकेटर और एंजेलिक कर्बर को सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी बताते हैं, लेकिन विदेशी बल्लेबाजों को पसंद करने वालों को भारत छोड़ने के लिए कहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *