Cognizant Q4 रिजल्ट्स: नेट इनकम में 2.1% बढ़ोतरी, भविष्य में मजबूती की उम्मीद
Cognizant Q4 Results: नैस्डेक पर लिस्टेड दिग्गज IT सर्विस प्रोवाइडर Cognizant ने साल 2024 की चौथी तिमाही के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस को हासिल किया है। कंपनी ने 2025 के लिए 3.5% से 6% की रेवेन्यू ग्रोथ (कांस्टेंट करेंसी पर) का अनुमान लगाया है, जो 2024 की तुलना में मजबूत है और बेहतर बाजार स्थिति का संकेत है। कॉग्निजेंट जनवरी-दिसंबर का वित्त वर्ष फालो करता है।कंपनी की नेट इनकम 2.1 फीसदी बढ़कर 558 मिलियन डॉलर हो गई, जबकि 2023 की इसी तिमाही में यह 546 मिलियन डॉलर थी। जबकि इससे पिछली तिमाही 4.1 फीसदी कम थी।कंपनी के सीईओ रवि कुमार एस का कहना है, “मैं अपने कर्मचारियों के प्रति हमारी रणनीतिक प्राथमिकताओं और बेहतर एग्जीक्यूशन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए बहुत आभारी हूँ, जिसने चौथी तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ को हमारे अपर गाइडेंस रेंज तक पहुंचाया। हमने साल को मोमेंटम के साथ समाप्त किया। साल के दौरान कंपनी ने रिकॉर्ड 29 बड़ी डील की।