अर्जेंटीना के फुटबॉलर माउरो इकार्डी और वांडा नारा के बीच तलाक, पत्नी पर साथी खिलाड़ी से रिश्ते का आरोप
Mauro Icardi: कहा जाता है कि आज के समय में सच्चा प्यार और सच्चा यार मिलना मुश्किल होता है. वर्तमान समय में लोग बेहद सोच समझकर रिश्ते बनाते हैं. हालांकि फिर भी कई बार लोगों को अपने पार्टनर से धोखा मिल जाता है. कई बार तो रिश्तों में धोखे की वजह करीबी या फिर दोस्त ही होते हैं. अर्जेंटीना के फुटबॉलर माउरो इकार्डी और उनकी पत्नी वांडा नारा के बीच भी कुछ ऐसा ही हुआ है. माउरो इकार्डी और वांडा नारा का तलाक होने वाला है. इकार्डी ने नारा पर आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का उनके साथ खिलाड़ी से रिश्ता रहा है. वैसे आपको बता दें कि सालों पहले इकार्डी ने भी अपने साथी खिलाड़ी मैक्सी लोपेज को चीट करके ही साल 2014 में नोरा से शादी की थी लेकिन अब खुद उनके साथ धोखेबाजी हो गई है.