राजकोट में शानदार पारी के बाद प्रतिका बनीं भारत की महिला वनडे क्रिकेट में तीसरी सबसे बड़ी रन बनाने वाली बल्लेबाज
राजकोट में शानदार पारी के बाद प्रतिका बनीं भारत की महिला वनडे क्रिकेट में तीसरी सबसे बड़ी रन बनाने वाली बल्लेबाज
Pratika Rawal: भारतीय टीम की युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल ने दमदार प्रदर्शन के बदौलत बुधवार को कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में प्रतिका का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 154 रनों की पारी खेलकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
कौन हैं प्रतिका रावल?
एक सितंबर 2000 को जन्मी प्रतिका दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। वह 2021 में सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के दौरान सुर्खियों में आईं थीं। उन्होंने सात मैचों में 247 रन बनाए थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 78.41 का रहा था। दाएं हाथ की महिला बल्लेबाज भारत के लिए बतौर ओपनर खेलती हैं। वह मनोविज्ञान की छात्रा हैं। वह जिस तरह से क्रिकेट के मैदान पर शीर्ष प्रदर्शन कर रही हैं, ठीक वैसे ही पढ़ाई में भी टॉपर रही हैं। उन्होंने दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित मॉर्डन स्कूल से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद दिल्ली के जीएसएस एंड मैरी कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की।