टीम की रणनीतियाँ: विश्व कप में सफलता की कुंजी
सितंबर महीने की शुरुआत में क्रिकेट का सूखा रहा। इसके बाद 9 सितंबर से भारत बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हुआ। टीम इंडिया ने सीरीज के दोनों मुकाबले अपने नाम किया।
पहले टेस्ट को भारतीय टीम ने 280 रन से और दूसरा टेस्ट 7 विकेट से जीता। अब अक्टूबर महीन की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने में भी क्रिकेट प्रेमियों को भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा। मेंस से लेकर विमंस किकेट में कई अहम मुकाबले होने हैं।
टी20 वर्ल्ड कप हो रहा शुरू
3 अक्टूबर से विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो रही है। भारतीय महिलाओं की कोशिश इस बार ट्रॉफी को अपने नाम करने पर होगी। भारतीय टीम ने अब टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। भारतीय टीम 2020 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का समाना करना पड़ा था।