शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में आज तीसरी बार ईडी दफ्तर पहुंचे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरिश कवासी लखमा से दो बार पूछताछ हो चुकी है। ईडी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर 2 जनवरी को पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने मजबूत सबूत मिलने की शंका जाहिर की थी।
उसके बाद से ही पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनसे जुड़े दो लोगों के राजधानी रायपुर के धरमपुरा और सुकमा के कोंटा में छापेमारी की गई थी। जिसके बाद पूर्व मंत्री कवासी लखमा को शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए र्ईडीदफ्तर बुलाया गया था। आज उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार उन्हें देर शाम तक पूर्व मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है।