नए साल में लागू होंगे EPFO के ये 5 नए नियम, जानिए इन नियमों से कर्मचारियों को कैसे होगा फायदा
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने करोड़ों सब्सक्राइबर्स के लिए दिशा-निर्देशों और नीतियों में कुछ बड़े बदलावों की घोषणा की है। इनमें से ज़्यादातर बदलाव नए साल से लागू होने की संभावना है। रिटायरमेंट फंड बॉडी अपने सब्सक्राइबर्स के लिए कई नई सुविधाएं शुरू करने की तैयारी कर रही है।
इन नए नियमों का मकसद PF खाताधारकों को ज़्यादा सुविधा प्रदान करना और उन्हें अपने रिटायरमेंट फंड को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद करना है। इन बदलावों से निजी क्षेत्र के कर्मचारियों और सरकारी कर्मचारियों दोनों को फ़ायदा होगा। आइए जानते हैं इन नए नियमों के बारे में।
PF खाते के लिए 5 नए नियम
ATM से PF का पैसा निकालने की सुविधा
EPFO ने सदस्यों को ज़्यादा सुविधा प्रदान करने के लिए ATM कार्ड जारी करने का फ़ैसला किया है जिससे सब्सक्राइबर्स को 24/7 फंड निकासी की सुविधा मिलेगी। ATM से पैसे निकालने की यह सुविधा वित्त वर्ष 2025-26 में शुरू होने की उम्मीद है।
नई गाइडलाइन के लागू होने से सब्सक्राइबर्स 24 घंटे में कभी भी आसानी से फंड निकाल सकेंगे। इससे सब्सक्राइबर्स का काफी समय भी बचेगा। फिलहाल उन्हें अपने बैंक खाते में पीएफ का पैसा आने के लिए करीब 7 से 10 दिन का इंतजार करना पड़ता है।