हीरो मोटोकॉर्प की पहली ई-स्कूटर लॉन्च:वीडा की कीमत 1.45 लाख से शुरू

हीरो मोटोकॉर्प ने आज अपने ईवी ब्रांड वीडा के तहत अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया। इसे वीडा V1 प्रो और V1 प्लस दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। V1 प्लस की एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए और प्रो की कीमत 1.59 लाख रुपए रखी गई है। 2499 रुपए की टोकन मनी देकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करा सकते हैं। स्कूटर के साथ वीडा प्लेटफॉर्म और वीडा सर्विसेज भी लॉन्च की गई है।

एक बार चार्ज पर 165 किलोमीटर चलेगी
वीडा V1 प्रो में 3.94 kWh और V1 प्लस में 3.44 kWh स्वैपेबल बैटरी दी गई है। फास्ट चार्जिंग 1.2 Km/min होगी। बैटरी को 65 मिनट से भी कम समय में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर V1 प्रो 165 किलोमीटर चलेगी और प्लस में 143 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही वीडा चार्जिंग नेटवर्क के साथ आने वाला है।

80 Kmph की टॉप स्पीड, 7 इंच टच स्क्रीन
V1 प्रो और V1 प्लस दोनों की टॉप स्पीड 80 Kmph होगी। V1 प्रो 0-40 किलोमीटर 3.2 सेकेंड में और प्लस 3.4 सेकेंड में इस स्पीड तक पहुंचेगी। इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड भी मिलेंगे। ईको, राइड एंड स्पोर्ट। दोनों में एलईडी हेडलैंप, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक 7-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके साथ ही कीलेस कंट्रोल और SOS अलर्ट जैसे फीचर इनमें दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *