27 सितंबर से फ्रेंच ओपन शुरू होगा, हर पांचवें दिन खिलाड़ियों का टेस्ट होगा
फ्रांस में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत रहेगी। टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर्स ने सोमवार को यह जानकारी दी। ऑर्गेनाइजर्स ने क्ले कोर्ट के इस इकलौते ग्रैंड स्लैम के लिए हेल्थ प्रोटोकॉल भी जारी किए। इसके तहत खिलाड़ियों का हर पांचवें दिन कोरोना टेस्ट होगा।
इस बार फर्स्ट राउंड में हारने वाले प्लेयर्स के लिए पिछले साल के मुकाबले प्राइज मनी 30% बढ़ा दी गई। अब हर खिलाड़ी को 71 हजार डॉलर (52 लाख रुपए) मिलेंगे।
कोरोना के कारण फ्रेंच ओपन को 4 महीने के लिए टाला गया
यह टूर्नामेंट हर साल मई में खेला जाता है, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 4 महीने के लिए टाल दिया गया था। अब यह 27 सितंबर से खेला जाएगा।
स्टेडियम में रोज 20 हजार दर्शक आ सकेंगे
फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बर्नार्ड जियूडिसेल्ली ने कहा कि यह टेनिस की बहाली के बाद पहला टूर्नामेंट होगा, जिसमें दर्शक मौजूद होंगे। सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, पेरिस जैसे शहर में किसी भी तरह के स्पोर्ट्स, कल्चरल इवेंट में 5 हजार दर्शक मौजूद रह सकते हैं। फेडरेशन ने इसी हिसाब से फ्रेंच ओपन के लिए प्लान तैयार किया है।