शॉपिंग मॉल, थिएटर से लेकर मिनी स्पा एंजॉय कर सकेंगे ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट्स
टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 14 की तैयारियां तेजी से शुरू हो चुकी हैं। पिछले कामयाब सीजन के बाद इस साल मेकर्स शो में कुछ नया और बड़ा दिखाने की कोशिश में हैं। जहां खबरें हैं कि इस सीजन शो में लॉकडाउन का तड़का देखने मिलेगा वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि बिग बॉस के घर में थिएटर, मिनी स्पा और शॉपिंग मॉल का इंतजाम भी होगा जिससे सभी कंटेस्टेंट प्री लॉकडाउन का आनंद ले सकें।
चैनल ने हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया था जिसमें होस्ट सलमान खान थिएटर में पॉपकॉर्न खाते नजर आ रहे थे। प्रोमो में कहा गया था कि साल 2020 को मिलेगा करारा जवाब, क्योंकि अब पलटेगा सीन। वहीं अब इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, मेकर्स ने इस बात को कन्फर्म किया है कि शो में थिएटर, स्पा और शॉपिंग के सभी इंतजाम होने वाले हैं जो लॉकडाउन से पहले लोगों के लिए आम बात थी। सोर्स के मुताबिक मेकर्स शॉपिंग मॉल, मिनी थिएटर, स्पा और रेस्टोरेंट कॉर्नर भी सेट में तैयार करवा रहे हैं।