Omicron की वजह से Postpone हुआ Grammy Awards 2022

दुनियाभर में एक बार फिर कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। इसी को ध्‍यान में रखते हुए अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 (Grammy Awards 2022) के इवेंट को पोस्‍टपोन कर दिया गया है। 31 जनवरी को यह इवेंट आयोजित होना था। लेकिन आयोजन समिति ‘द रिकॉर्डिंग अकादमी’ ने कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर स्‍थगित कर दिया है। अकादमी का कहना है कि इस समारोह के आयोजन से ओमिक्रॉन (Omicron Variant) का खतरा बढ़ सकता है। गौरतलब है कि संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। सिर्फ भारत में अब 24 घंटे में 58 हजार से अध‍िक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

नहीं तय हुई है नई तारीख
‘द रिकॉर्डिंग अकादमी’ (The Recording Academy) ने बुधवार को इस बाबत एक बयान जारी किया। अकादमी ने कहा कि ग्रैमी अवॉर्ड्स इवेंट के आयोजन की नई तारीख अभी तय नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा। ग्रैमी अवॉर्ड्स के ऑफिश‍ियल ब्रॉडकास्ट ‘सीबीएस’ और ‘द रिकॉर्डिंग अकादमी’ ने अपने साझा बयान में कहा है, ‘स्वास्थ्य और सुरक्षा विशेषज्ञों, शहर और राज्य के अधिकारियों, आर्टिस्‍ट्स कम्‍यूनिटी और कई सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद रिकॉर्डिंग अकादमी और सीबीएस ने 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स शो को पोस्‍टपोन कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *