बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमला, शनि मंदिर समेत तीन मंदिर क्षतिग्रस्त
बांग्लादेश के चट्टोग्राम में शुक्रवार को नारे लगाती भीड़ ने तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की। रिपोर्ट के अनुसार, मंदिरों पर हमला शुक्रवार दोपहर बंदरगाह शहर के हरीश चंद्र मुंसेफ लेन में हुआ, जहां शांतनेश्वरी मातृ मंदिर, पास के शोनी मंदिर और शांतनेश्वरी कालीबाड़ी मंदिर को निशाना बनाया गया।
बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों में इस्कॉन के एक पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास पर देशद्रोह के आरोप के तहत मामला दर्ज होने के बाद से विरोध प्रदर्शन और हिंसा देखी गई है। वहीं, बांग्लादेश सरकार ने इस्कॉन के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास समेत इस संगठन से जुड़े 17 लोगों के बैंक खाते 30 दिनों के लिए फ्रीज करने का आदेश दिया है।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों को भारत ने गंभीरता से लेते हुए वहां की सरकार से बात की है। साथ ही ढाका में भारत के उच्चायोग को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों से संबंधित स्थिति की बारीकी से निगरानी करने का निर्देश दिया है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से भारत चिंतित है। सरकार ने वहां हिंदुओं एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के विरुद्ध हिंसा, उनके घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं धार्मिक स्थलों पर हमलों की कई रिपोर्ट देखी हैं एवं इन्हें गंभीरता से लिया है। बांग्लादेश की सरकार से चिंताएं भी साझा की गई हैं।
एक दिन पहले भी राज्यसभा में विदेश राज्यमंत्री ने कहा था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां की सरकार पर है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि बांग्लादेश सरकार के साथ-साथ हिंदुओं एवं अन्य अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे हमलों के मुद्दे को भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दृढ़ता से उठाया है। भारत का स्पष्ट मानना है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।