कंगना रनोट ने कहा- मुंबई आ रही हूं किसी के बाप में दम है तो रोक ले,
एक्ट्रेस कंगना रनोट और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जारी जुबानी जंग शुक्रवार को और तेज हो गई है। जब कंगना ने कहा कि मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले। जिसके बाद राउत ने उन्हें मेंटल बताते हुए कहा है कि वे जिस थाली में खा रही हैं उसी में थूक रही हैं। शाम को कंगना ने एकबार फिर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो कि महाराष्ट्र के लिए किया क्या है?
शुक्रवार को किए अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘मैंने देखा कि बहुत से लोग मुझे मुंबई वापस नहीं आने को लेकर धमका रहे हैं, इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं आने वाले सप्ताह में 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करूंगी, मैं वो समय भी बताऊंगी जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।’
राउत बोले- कंगना ने महाराष्ट्र का अपमान किया
कंगना के ट्वीट और उन्हें धमकाने को लेकर संजय राउत ने टीवी टुडे नेटवर्क से बात की। उन्होंने कहा, ‘देखिए जिस भाषा का इस्तेमाल वो करती है, उस भाषा का इस्तेमाल हम नहीं करेंगे। उसने महाराष्ट्र का अपमान किया है मुंबई पुलिस का अपमान किया है। अगर वो हिमाचल पुलिस की सुरक्षा लेकर आ रही हैं तो ये उनकी जिम्मेदारी है। कंगना के साथ हमारी कोई निजी दुश्मनी है। कोई भी हो किसी भी पुलिस के बारे में उन्हें इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।’