मुकेश अंबानी के गणपति पंडाल में गा रहे कैलाश खेर के शाहरुख ने चूम लिए हाथ
मौका था मुकेश अंबानी के गणपति पंडाल का। गणेश चतुर्थी के मौके पर अंबानी परिवार ने एक भव्य प्रोग्राम रखा, जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची थीं। सिंगर कैलाश खेर भी थे, जो अपनी मधुर आवाज और गानों से सबको मदहोश कर रहे थे। ‘जवान’ स्टार शाहरुख खान भी पूरे परिवार के साथ वहां पहुंचे थे। लेकिन इसी बीच शाहरुख ने कुछ ऐसा किया, जिसने कैलाश खेर को इमोशनल कर दिया। इस बारे में कैलाश खेर ने एक वीडियो शेयर कर किंग खान के लिए लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है।
Kailash Kher मुकेश अंबानी के गणपति पंडाल में अपने बैंड के साथ परफॉर्म कर रहे थे। Shah Rukh Khan ने जब कैलाश खेर को स्टेज पर देखा, तो तुरंत वहां पहुंच गए। शाहरुख को यूं स्टेज पर अपने सामने देख कैलाश खेर हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने बीच में ही गाना भी रोक दिया। फिर कैलाश खेर ने शाहरुख के कान में कुछ कहा। एक्टर ने कैलाश खेर के हाथ थामे और उन्हें चूम लिया।