विवेक अग्निहोत्री ने नसीरुद्दीन शाह को बताया ‘आतंकवादियों का समर्थक’
विवेक अग्निहोत्री और नसीरुद्दीन शाह के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। दो दिन पहले दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ ‘द केरल स्टोरी’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों को बड़े पैमाने पर लोकप्रिय होते देखना ‘परेशान’ करने वाला है। वह फिल्मों में ‘बांटने वाली’ सोच और विचारधारा पर बात कर रहे थे, वहीं अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ का नाम सुनते ही डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी हमेशा की तरह पलटवार किया है। बल्कि इस बार एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया है कि नसीरुद्दीन शाह को आतंकवादियों का समर्थन करना पसंद है।
Vivek Agnihotri की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर मंगलवार को ही रिलीज हुआ है। इस पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि शायद दिग्गज एक्टर का ‘द कश्मीर फाइल्स’ में सच देखकर पर्दाफाश हो गया है।