पैसों की तंगी के चलते कभी छोड़ दी थी पढ़ाई, अब सालाना 7 करोड़ रुपये की कमाई
नई दिल्ली: कभी पैसों की कमी के कारण 10वीं की पढ़ाई छोड़ने वाले नितेश अग्रवाल आज करोड़ों रुपये का बिजनेस संभालते हैं। हालांकि इसकी शुरुआत इतनी आसान भी नहीं हुई। नितेश ने बिजनेस में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखे। लेकिन कहते हैं कि जीत उसी की होती है जो मुसीबतों से घबराता नहीं है और जिंदगी में आगे बढ़ता है। ऐसा ही किया नितेश ने। वह चिकनकारी कला से जुड़ा बिजनेस करते हैं। आज इनका बिजनेस दुनिया के करीब 40 देशों में फैला है। इनकी बिजनेस से सालाना कमाई 7 करोड़ रुपये है।