अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ से मेकर्स ने विजय राज को निकाला बाहर, इस कारण बिगड़े हालात
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का हिस्सा रहे एक्टर विजय राज को कथित तौर पर फिल्म से बाहर कर दिया गया है। शूटिंग फिलहाल यूनाइटेड किंगडम में चल रही है। कथित तौर पर, विजय राज ने फिल्म के सेट पर दुर्व्यवहार किया। दूसरी ओर, एक्टर ने उन दावों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि फिल्म के सेट पर अजय का अभिवादन नहीं करने के बाद उन्हें फिल्म से हटाया गया। खबर है कि अब एक्टर संजय मिश्रा को फिल्म में साइन किया गया है।
Ajay Devgn ने हाल ही घोषणा की थी कि उन्होंने ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसी बीच एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म से Vijay Raaz को हटा दिया गया है। वह ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अहम रोल में थे। फिल्म के को-प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने इसकी पुष्टि की है।