Jio का सस्ता रिचार्ज ऑफर, 11 महीने के इस अनलिमिडेट प्लान से 48 करोड़ यूजर्स होंगे टेंशन फ्री
रिलायंस जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। Jio ने अपनी लिस्ट में एक ऐसा प्लान शामिल किया है जिसमें ग्राहकों को कम कीमत में 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। इस रिचार्ज प्लान की कीमत और ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। जुलाई के महीने में रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 25% तक की बढ़ोतरी की थी। कंपनी के इस फैसले से देश भर में जियो का सिम इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका लगा था। जब से रिचार्ज प्लान्स महंगे हुए हैं तब से कंपनी के यूजर्स सस्ते और किफायती प्लान्स की तलाश में हैं। कई यूजर्स ने अपना सिम BSNL में पोर्ट करा लिया। रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद BSNL लगातार सस्ते प्लान्स ग्राहकों के लिए ऑफर कर रहा है वहीं अब Jio ने भी अपने यूजर्स के लिए एक शानदार प्लान पेश किया है। अब आपको जियो की लिस्ट में एक ऐसा प्लान भी मिलने वाला है, जिसमें आप एक बार में 11 महीने के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाएंगे।