नए राज्यपाल रमेन डेका कुछ ही देर में लेंगे शपथ, बोले- प्रदेश का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता
छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल रमेन डेका मंगलवार को रायपुर पहुंचे। राजधानी स्टेट हेंगर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और राज्य मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने भी मनोनीत राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। नवनियुक्त राज्यपाल को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। नए राज्यपाल डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ विकास के परिदृश्य में तेजी से उभर रहा है। यहां विकास को नए स्तरों पर पहुंचाने हम काम करेंगे।
केंद्र और राज्य के बीच फैसिलिटेटर की भूमिका निभाएंगे, ताकि प्रदेश का विकास तेजी से हो। उन्होंने कहा कि वे असम और छत्तीसगढ़ के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए भी काम करेंगे। उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदेश के विकास को लेकर है।
वहीं आज यानी बुधवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा राजभवन के दरबार हाल में सुबह 10.15 बजे रमेन डेका को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ दिलाएंगे। इससे पहले राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर निवर्तमान विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि मुझे छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल से, बुद्धिजीवियों से और आम जनता से बहुत स्नेह मिला, मैं हमेशा छत्तीसगढ़ के अपने भाइयों-बहनों के साथ खड़ा रहूंगा।