रायपुर के कोरोना अस्पताल में तुनक तुनक तुन दा दा दा… साथी का बर्थडे केक काटकर खूब नाचे मरीज
शहर में हर दिन कोविड पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। इन पॉजिटिव मरीजों के बीच से एक पॉजिटिव वीडियो सामने आया है। हर फिक्र को भुलाकर रायपुर के कोरोना संक्रमित पूरी मस्ती में डांस कर रहे हैं। यह वीडियो रायपुर के इंडोर स्टेडियम में बने कोविड सेंटर का है। संक्रमित मरीज तुनक तुनक तुन दा दा दा… गाने पर पूरी एनर्जी के साथ भंगड़ा कर रहे हैं। फिर बॉलीवुड सॉन्ग ये लड़की आंख मारे पर भी डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो में केक भी नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि किसी संक्रमित मरीज का बर्थडे अस्पताल में ही इन लोगों ने मनाया और डांस किया। हाल ही में लाखे नगर इलाके से यहां संक्रमितों को लाया गया है। इस अस्पताल में हर वक्त 100 से 150 से अधिक संक्रमित रहते हैं।