आपका भी है बैंक में सेविंग अकाउंट? बजट में मिलने वाली है गुड न्यूज
नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट अगले कुछ दिनों में पेश किया जाएगा। इसमें टैक्सपेयर्स को गुड न्यूज मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक सरकार बचत खातों यानी सेविंग्स अकाउंट्स से अर्जित ब्याज पर टैक्स छूट की राशि को बढ़ाकर ₹25,000 करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। पिछले हफ्ते फाइनेंस मिनिस्ट्री के प्रमुख अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बैंकों ने इस संबंध में सुझाव दिया था। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि इसकी समीक्षा की जा रही है और बैंकों को कुछ राहत मिल सकती है, जिन्होंने जमा बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन की मांग की है। प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय बजट घोषणा के करीब आने पर लिया जाएगा।