अग्निवीर योजना से लेकर हिंदू समाज पर टिप्पणी तक, लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण
नई दिल्ली: सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी ने पहला भाषण दिया। इस दौरान उनके अग्निवीरों के शहीद होने पर मुआवजा न मिलने के दावों से लेकर उनकी हिंदू समाज पर की गई टिप्पणी तक पर खूब हंगामा हुआ। पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने राहुल गांधी का विरोध किया। इसके साथ ही आज संसद में फिर से राहुल गांधी ने माइक बंद होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि माइक का कंट्रोल किसके पास है? आज फिर से मेरा माइक ऑफ कर दिया गया। ऐसे में आज देर रात तक लोकसभा में खूब हंगामे हुए।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के भाषण की निंदा की। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में संपूर्ण हिंदू समाज को हिंसक और असत्यवादी बताकर, हिंदू समाज का घोर अपमान किया है।