संसद में NEET मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही सांसद फूलो देवी नेताम चक्कर खाकर गिरी, अस्पताल में हुई भर्ती
NEET मुद्दे पर सदन के वेल में विपक्ष नेताओं का प्रदर्शन जारी है। इस बीच कांग्रेस पार्टी की राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम की अचानक तबीयत बिगड़ गई। प्रदर्शन के दौरान वह बेसुध हो गई। गिरने से सांसदों हड़कंप मच गया। हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल आरएमएल अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि फूलो देवी नेताम छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके की रहने वाली हैं और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं। वे छत्तीसगढ़ में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं।
लोकसभा की कार्यवाही जब शुरू हुई, तब स्पीकर ओम बिरला ने सदन के 13 पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी। सदन में पूर्व सदस्यों के निधन पर मौन रखकर शोक प्रकट किया गया। इसके बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट का मुद्दा उठाते हुए इस पर चर्चा की मांग की। राहुल गांधी की मांग पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आप किसी भी विषय पर डिटेल में बोल सकते हैं और सरकार से मेरी उम्मीद होगी कि वह जवाब देगी।