रईसी की मौत के बाद ईरान में हो रहे हैं राष्ट्रपति चुनाव
ईरान में शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। पिछले महीने राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। तब से यह पद खाली पड़ा था। राष्ट्रपति की दौड़ में कुल चार उम्मीदवार हैं।
शुरुआत में इस पद के लिए छह नाम सामने आए थे, लेकिन आखिरी समय पर उपराष्ट्रपति आमिर हुसैन काजीजादेह हाशमी और तेहरान के मेयर अली रजा जकानी ने अपने नाम वापस ले लिए। इसके बाद अब राष्ट्रपति की दौड़ में सिर्फ चार उम्मीदवार मोहम्मद बाकर कालीबाफ, सईद जलीली और, मुस्तफा पोरमोहम्मदी और मसूद पेजेशकियान हैं।