NTA ने घोषित की UGC NET Exam के साथ तीन परीक्षाओं की नई तारीख
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने रद्द और स्थगित परीक्षाओं की नई तिथि देर रात घोषित कर दी है। यूजीसी-नेट परीक्षा 18 जून को स्थगित की गई परीक्षा अब 21 अगस्त से चार सितंबर के बीच होगी। वहीं सीएसआईआर यूजीसी-नेट की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक होगी। नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) की परीक्षा अब 10 जुलाई को होगी। पहले यह 12 जून को होनी थी लेकिन परीक्षा से कुछ घंटे पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया था। इसके माध्यम से आईआईटी, एनआईटी, आरआईई और सरकारी कॉलेज के साथ ही चुनिंदा केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों व संस्थानों में चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में प्रवेश मिलता है।