अंतिम 7 साल में ही मिलता है 70% रिटर्न
हर माह छोटी-छोटी राशि से लंबी अवधि में मोटा फंड जमा करने का सबसे बेहतर तरीका एसआइपी के जरिए किसी अच्छे इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश है। यह किसी भी समय शुरू कर सकते हैं, बाजार में तेजी हो या मंदी। जरूरी यह है कि लंबे समय तक निवेशित रहें।
मंथली एसआइपी: 10,000, वर्ष 2003 से 2024 के बीच निफ्टी 50 में मिले रिटर्न पर आधारित कैल्कुलेशन।निवेश में सफलता का मूलमंत्र ऊंचा रिटर्न नहीं है, बल्कि कितने लंबे समय तक निवेशित रहते हैं यह महत्त्वपूर्ण है।
राशि वैल्यू
07 साल 8.40 13.64 5.24
14 साल 16.80 52.01 35.21
21 साल 25.20 143.58 118.38
(सभी राशि लाख रुपए में)71% मुनाफा अंतिम 7 साल में