जिम्बाब्वे के कोच हार्दिक से घबरा रहे, फिट होने के बाद भयंकर घातक हो चुके हैं
नई दिल्ली: 18 अगस्त से भारत-जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत होनी है। तीन मैच की वनडे सीरीज खेल जाएगी। भारत का यह दौरा एशिया कप के लिहाज से काफी अहम होगा। भारत के कई खिलाड़ियों का टेस्ट होगा। इस टूर से पहले जिम्बाब्वे के कोच लांस क्लूजनर ने हार्दिक पंड्या पर बड़ा बयान दिया है। अपने दौर के धाकड़ साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर क्लूजनर का मानना है कि पंड्या टीम इंडिया में अलग इफेक्ट लेकर आते हैं।
एक्स फैक्टर लाते हैं पंड्या
एक सवाल के जवाब में लांस क्लूजर कहते हैं, ‘हार्दिक पंड्या जैसा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर किसी भी टीम को वाइट बॉल फॉर्मेट में अलग ताकत देता है। फिटनेस हासिल करने के बाद पंड्या का फॉर्म में लौटना, वाकई काबिल-ए-तारीफ है। जब हार्दिक पंड्या पूरे फ्लो में होते हैं तो भारतीय टीम कुछ अलग ही नजर आती है। क्लूजनर ने भारत के खिलाफ सीरीज को भी काफी अहम बताया। उनके हिसाब से इस श्रृंखला का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिम्बाब्वे जैसी टीम के लिए भारत जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ काफी सबक लेकर आएगा। क्लूजनर ने सिकंदर रजा की जमकर तारीफ की।