अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पेश की नई इमिग्रेशन पॉलिसी
अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में न सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप पूरा जोर लगा रहे हैं, बल्कि वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला देश की इमिग्रेशन पॉलिसी से जुड़ा है। बाइडन ने अमेरिका की इमिग्रेशन पॉलिसी को आसान कर दिया है और इसका असर लाखों लोगों पर पड़ेगा।
बाइडन की नई इमिग्रेशन पॉलिसी का फायदा अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों को मिलेगा। लेकिन इसके लिए ज़रूरी है कि उनकी शादी अमेरिकी नागरिकों से हुई हो। हालांकि इसके लिए यह भी ज़रूरी है कि वो लोग अमेरिका में कम से कम 10 साल से रह रहे हो और उनकी अमेरिकी नागरिकों से शादी 17 जून, 2024 से पहले ही हुई हो, बाद में नहीं।