17 जून से मानसून मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी, Yellow अलर्ट जारी
नवतपा खत्म होने के बाद बीच-बीच में आंधी व हल्की बारिश के बीच ठंडी हवा आने से कुछ दिनों तक हल्की राहत मिली थी, लेकिन अब फिर सुबह से चिलचिलाती धूप की वजह से अधिकतम तापमान में वृद्धि होने लगी है। हालांकि बीच-बीच में हल्की बादल भी आ रहा है। इससे गर्मी के साथ उमस भी बढ़ रही है। इससे लोग उमस भरी गर्मी से हलाकान हो रहे हैं। जब तक मानसून नहीं आ जाता तब तक लोगों को गर्मी से निजात मिलने की संभावना नहीं है। हालांकि सप्ताहभर पहले अलग-अलग क्षेत्रों में आंधी के साथ हल्की बारिश होने से तीन-चार दिनों तक काफी राहत थी।
पूर्व में अनुमान लगाया जा रहा था कि इस साल मानसून जल्दी आएगा, लेकिन मानसून की गति कम होने के कारण अभी तक प्रदेश में नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि अपने निर्धारित समय से तीन से चार दिन बाद ही आ सकता है।