डेविड वॉर्नर बने ‘पुष्पा’ तो अल्लू अर्जुन का भी डोल गया दिल
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर फिल्म ‘पुष्पा’ के बहुत बड़े फैन हैं। वह अल्लू अर्जुन के किरदार में कई बार सोशल मीडिया पर नजर आ चुके हैं। उन्होंने पार्ट-1 के गानों और डायलॉग्स पर कई रील्स भी बनाए हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन शेयर किया है, जिसको देखकर एक्टर और क्रिकेटर, दोनों के ही फैंस हैरान रह गए हैं। वह उसमें पुष्पा राज की नकल कर रहे हैं।
कुछ समय पहले डेविड वॉर्नर ने फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की थी। इतना ही नहीं, एक वीडियो में तो उन्होंने अपने चेहरे पर एक्टर का फेस ही लगा लिया था। उसकी भी खूब चर्चा हुई थी। खैर। अब इस विज्ञापन में । क्रिकेटर को वेकफिट के लिए प्रचार करते देखा जा सकता है। इसमें उन्होंने पुष्पा के ही जैसे हाव-भाव दिखाए हैं। जिसे देखने के बाद लोगों ने कमेंट किया है।