पैसिव फंड की परफॉर्मेंस ने निवेशकों को किया आकर्षित
पिछले एक साल में पैसिव फंड की परफॉर्मेंस ने निवेशकों को इस फंड की ओर काफी आकर्षित किया है। वित्त वर्ष 2024 में पैसिव फंड ने लगभग 35 प्रतिशत का औसत रिटर्न दर्ज दिया और यहीं कारण है कि एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएपफ) के मैनेजमेंट के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) पिछले एक साल में 5.07 लाख करोड़ से बढ़कर 6.95 लाख करोड़ हो गई हैं। वास्तव में छोटे शहरों और कस्बों (टियर 2) से पैसिव फंड निवेशकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।