पांच महीने में 50 अरब डॉलर कमा चुका है यह शख्स, मुकेश अंबानी की रिलायंस से 10 गुना बड़ी है कंपनी
अगर आपने 25 साल पहले इस कंपनी में 10,000 डॉलर लगाए होते तो आज आपके निवेश की वैल्यू 2.53 करोड़ डॉलर होती। यह कंपनी 1999 में लिस्ट हुई थी और अब तक 250,000% रिटर्न दे चुकी हैं। भारत के भी कम से कम 15 म्यूचुअल फंड्स ने इस कंपनी में निवेश किया है। हम बात कर रहे हैं एआई चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया कॉर्प की। यह माइक्रोसॉफ्ट और ऐपल के बाद दुनिया की तीसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। इसका मार्केट कैप 2.618 ट्रिलियन डॉलर पहुंच चुका है। यानी यह भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से 10 गुना बड़ी है। मुकेश अंबानी की इस कंपनी का मार्केट कैप 241.21 अरब डॉलर है। एनवीडिया के फाउंडर और सीईओ जेंसन हुआंग इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रईस हैं।