चीन की बांग्लादेश में बढ़ती दखल से भारत अलर्ट
ढाका: भारत ने बांग्लादेश की तीस्ता इकोनॉमिक जोन प्रोजेक्ट में निवेश की इच्छा जाहिर की है। भारत की ओर से ये ऑफर ऐसे समय दिया गया है, जब चीन भी इस परियोजना को वित्तपोषित करने का इच्छुक है। ड्रेजिंग और विकास परियोजना में भारत की रुचि तीस्ता नदी बेल्ट को आर्थिक गतिविधि के क्षेत्र में बदलेगी। भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने ढाका में बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना और विदेश मंत्री हसन महमूद से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की है। तीस्ता भारत और बांग्लादेश के बीच एक प्रमुख नदी है, जो दोनों ओर बहती है। तीस्ता के अलावा भारत इस महीने होने वाले आतंकवाद विरोधी अभ्यास सहित बांग्लादेश के साथ चीन की बढ़ती सैन्य साझेदारी पर भी नजर रख रहा है। कॉक्स बाजार के पेकुआ में चीन द्वारा बनाए जा रहे एक पनडुब्बी बेस के विकास पर भी बारीकी से भारत की नजर है।