हमास ने स्वीकार किया युद्ध-विराम प्रस्ताव
इज़रायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच 7 अक्टूबर से चल रहा युद्ध अभी भी खत्म नहीं हुआ है। हमास ने इस युद्ध की शुरुआत की थी जिससे करीब 1,200 लोग मारे गए थे और 200 से ज़्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था। अभी भी करीब 100 बंधक हमास की कैद में हैं। कई लोगों को रिहा किया जा चुका है और कुछ लोगों की हमास की कैद में मौत हो गई है। वहीं हमास से बदला लेने के लिए इज़रायली सेना ने भी गाज़ा समेत आसपास के अलग-अलग फिलिस्तीनी इलाकों में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी थी जो अभी भी जारी है। इसमें अब तक 35 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी हैं। मरने वालों में हमास से जुड़े भी हज़ारों लोग हैं। दुनियाभर में इस युद्ध पर विराम लगाने की मांग उठ रही है। हाल ही में इस बारे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।