हिंदुओं को भागीरथी नदी में बहा देंगे… TMC विधायक हुमायूं कबीर ने दिया विवादित बयान
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार जोरों पर है। सभी पार्टी के नेता लोगों का समर्थन पाने के लिए बड़े बड़े वादा कर रहे हैं। पीएम मोदी, राहुल गांधी से लेकर ममता बनर्जी तक सभी नेता धुआंधार रैली कर रहे हैं। इस बार के चुनाव में नेताओं द्वारा खूब विवादित बयान दिया जा रहा है। पीएम मोदी, केसीआर, राहुल गांधी को चुनाव आयोग द्वारा नोटिस भी भेजा जा चुका है फिर दूसरे नेता विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे। इस बीच पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने कहा है कि हिंदुओं को गंगा में बहा देंगे। भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कबीर ने जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।