विधानसभा वाली रणनीति लोकसभा में, वोटिंग से पहले बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहले फेज की एक सीट पर वोटिंग हो गई है। दूसरे फेज की 3 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान होना है। उससे पहले बीजेपी ने नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। दूसरे चरण के बैक टू बैक प्रचार के बाद भारतीय जनता पार्टी अब तीसरे चरण में चुनाव वाली सीटों पर भी स्पेशल फोकस कर रही है। भाजपा युवाओं और महिलाओं के बाद अब बुजुर्गों पर फोकस कर रही है। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में सबसे ज्यादा सात सीटों पर 7 मई को वोटिंग की जानी है। इन्हीं सातों सीटों पर खास रणनीति के तहत भाजपा अब 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों से आयुष्मान फार्म भरवाने की तैयारी कर चुकी है। सूत्रों का कहना है कि अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद आयुष्मान फॉर्म भरवाने की योजना बनी।
बीजेपी नेताओं का कहना है कि हर बुजुर्ग से फॉर्म भरवाने के साथ ही उनको इस बात की गारंटी भी देंगे की तीसरी बार भाजपा सरकार बनते ही एक महीने के भीतर उनको आयुष्मान योजना का लाभ मिलने लगेगा। जानकारी के अनुसार, बुजुर्गों से फॉर्म भरवाने के लिए दिल्ली से फॉर्म दिल्ली मंगाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में करीब 8 लाख बुजुर्ग वोटर्स हैं। महतारी वंदन योजना से महिला वोटर्स को साधने के बाद बीजेपी अब बुजुर्ग वोटर्स पर फोकस कर रही है।