छत्तीसगढ़ की 3 सीटों के लिए वोटिंग, महासमुंद में सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स, राजनांदगांव में कांटे की टक्कर
रायपुर: दूसरे फेज में छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। पहले फेज में केवल एक सीट पर वोटिंग हुई थी। आज महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी है। निर्वाचन आयोग ने अपील की है कि नागरिक अपने मतदान का इस्तेमाल करें। लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। दूसरे फेज के लिए बुधवार को चुनाव प्रचार थम गया था। राजनांदगांव लोकसभा सीट पर सभी की निगाहें हैं। इस सीट से पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं।
राजनांदगाव, महासमुंद, कांकेर लोकसभा सीटों के लिए आज वोटिंग होनी है। इसके लिए कुल 6565 मूल मतदान केंद्र और 2 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। निर्वाचन आयोग का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव से इस बार 7 फीसदी मतदाता बढ़े हैं। महासमुंद में 17 प्रत्याशी मैदान में हैं। राजनांदगाव में 15 और कांकेर लोकसभा सीट में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।