नक्सली हिंसा के साए में पोलिंग टीम चॉपर से पहुंच रहे बस्तर के मतदान केंद्र
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है जिसे लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस क्षेत्र में बने मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी को वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर से भेजने का सिलसिला शुरू हो गया। बस्तर के अंदरूनी इलाके में शामिल दो मतदान केंद्र बेचा व कडेनार के लिए बुधवार की सुबह मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा के बीच हेलीकॉप्टर से रवाना किया जा रहा। है। वहीं अन्य दलों को गुरुवार को भेजा जाएगा।