बस्तर में गरजे राजनाथ, बोले- कांग्रेस ने अपनी हुकूमत में सिर्फ किया भ्रष्टाचार
बस्तर के दंतेवाड़ा में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित कर रहे है। जनाथ सिंह बोले – लंबे समय के बाद आज बस्तर आया हूं , फिर भी आप सभी ने मुझे प्यार से फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया है। मैं इसके लिए पूरे बस्तर का दिल से धन्यवाद करता हूं।
बस्तर के दंतेवाड़ा में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित कर रहे है। राजनाथ सिंह से पहले केदार कश्यप ने चुनावी सभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह बोले – लंबे समय के बाद आज बस्तर आया हूं , फिर भी आप सभी ने मुझे प्यार से फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया है। मैं इसके लिए पूरे बस्तर का दिल से धन्यवाद करता हूं। मेरा छत्तीसगढ़ के साथ बहुत अटूट रिश्ता है। छत्तीसगढ़ जब राज्य बना था तब पहली विधानसभा का चुनाव हुआ था तो उस समय पार्टी की तरफ से, केंद्र की तरफ से प्रभारी बन के यहां आया था। तब लोग कहते थे कि भाजपा की सरकार नहीं बनेगी लेकिन हालत बदलते चले गए। जनता ने यह समझना प्रारंभ कर दिया कि अगर छत्तीसगढ़ का भाग्य कोई बदल सकता है तो वह भाजपा ही बदल सकती है।