ईरान की इजराइल को चेतावनी – मुंहतोड़ जवाब मिलेगा
ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल हमद हुसैन बघेरी ने कहा है कि सीरिया में ईरानी दूतावास पर इजराइली हमले का जवाब दिया जाएगा और जवाब देने का समय और तरीका ईरान तय करेगा।ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल हमद हुसैन बघेरी ने कहा कि सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमला इजराइल का आत्मघाती मिशन था, ईरान ऐसे जवाबी कदम उठाएगा, जिसके बाद इजराइल पर जवाबी कार्रवाई की जाएगी और उसे अपने किए पर पछतावा होगा।
ईरान के जवाबी हमलों के बयान के बाद इजरायली रक्षा मंत्री याफ गिल्ट ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह ईरान की ओर से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।