छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का महिलाओं पर दांव, भरवा रही ‘नारी न्याय’ योजना के फॉर्म
रायपुरः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिग्गज पार्टियों की तैयारियां तेज हो गई है। प्रत्याशियों के साथ स्टार प्रचारक उनके संसदीय क्षेत्र में जनता के सामने पहुंच कर प्रचार कर रहे हैं। जनता से वादे किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बुधवार के दिन लास्ट कार्ड चलते हुए एक दांव खेला है।
दरअसल, कांग्रेस ने महिलाओं के लिए ‘नारी न्याय’ गारंटी योजना को लॉन्च किया है। जिसमें गरीब परिवार की महिला सदस्य को सालाना एक लाख रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी। जिसकी मुहीम की शुरुआत छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कर दी है। जिसका फार्म भरने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ गई है। कांग्रेस जनता से वादा कर रही है कि उनकी सरकार केंद्र में बनने पर महिला को सालाना 1 लाख रुपया सीधा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जायेगा।