पाकिस्तान पर फूटा चीन का गुस्सा! चीनी प्रोजेक्ट से बाहर किए 2000 पाकिस्तानी कर्मचारी
पाकिस्तान में दो दिन पहले हुए फिदायीन हमले में चीन के नागरिकों की जान चली गई थी जिसके बाद अब चीन ने अपने प्रोजेक्ट के कई कामों को निलंबित कर दिया है जिससे पाकिस्तान के 2000 कर्मचारी बाहर हो गए हैं।
पाकिस्तान और चीन की गहरी दोस्ती में गहरी दरार भी आती दिख रही है। दरअसल दो दिन पहले हुए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थित हाईड्रोपॉवर प्रोजेक्ट पर आत्मघाती हमले में चीन के 5 नागरिकों की मौत के बाद चीन काफी गुस्से से भरा हुआ है। उसने पाकिस्तान में इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है। इसमें लगभग 2000 कर्मचारी काम करते थे। अब इन कर्मचारियों के आगे रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। चीन का कहना है कि उसने ये कदम सुरक्षा लिहाज से उठाया है।