शेयर ट्रेडिंग की लालच में DSP ने गंवाए सवा करोड़ रुपए
शेयर ट्रेडिंग में इनवेस्ट कर अधिक प्रॉफिट के लालच में सेवानिवृत्त डीएसपी फंस गए और 1 करोड़ 29 लाख रुपए गंवा बैठे। ठग ने लालच देकर उनके द्वारा इनवेस्ट की गई पूरी रकम का गबन कर लिया। मामले की शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने बताया कि पद्मनाभपुर आदर्श नगर निवासी सेवानिवृत्त डीएसपी रोहित कुमार बघेल (62 वर्ष) ने शिकायत की। सिद्धार्थ सक्सेना नामक व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल कर खुद को एआरके टेक्नालॉजी कंपनी का एम्पलाई बताया और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग की सलाह दी। लालच दिया कि शेयर में बहुत लाभ है। डीएसपी ने उससे समय लिया और लगातार आ रहे फोन से उसके झांसे में आ गए। डीमेट एकाउंट खुलवाकर किस्तों में 1 करोड़ 31 लाख 66 हजार 999 रुपए जमा कर दिए। शेयर की समयावधि पूरी हो गई और पूरी रकम हड़प ली।