तुर्की ने मालदीव को दान में दिए करोड़ों के ड्रोन
माले:मालदीव ने हाल ही में तुर्की की कंपनी बायरकतार से ड्रोन खरीदा है। काफी जल्दबाजी में ये ड्रोन खरीदा गया है जिसे लेकर विपक्ष मुइज्जू पर भड़क गया है। विपक्ष ने इसके संदिग्ध होने की आशंका जताई। अब मोहम्मद मुइज्जू ने इसपर सफाई दी है। मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि कुछ ड्रोन उन्हें मुफ्त मिले हैं।