हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट के साथ दिया इस्तीफा
हरियाणा की सियासत से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और मंत्रीमंडल ने इस्तीफा दे दिया है। सीएम और कैबिनेट ने अपना त्यागपत्र राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सौंपा है। मंगलवार को सियासी हलचल की खबरों के बीच भाजपा ने चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बुलाई थी। पार्टी नेतृत्व की ओर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक रूप में चंडीगढ़ भेजा गया है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, भाजपा की ओर से विधायक दल के नए नेता निर्दलीय विधायकों के समर्थन से राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मंगलवार को एक बजे नई सरकार का गठन होगा। सामने आई जानकारी की मानें तो, भारतीय जनता पार्टी नई सरकार में संजय भाटिया को मुख्यमंत्री और नायब सैनी को डिप्टी सीएम बना सकती है।