छत्तीसगढ़ में हो रहा किसान महासम्मेलन, डेढ़ लाख से ज्यादा किसान होंगे शामिल
रायपुरः आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। राजनाथ सिंह यहां राजधानी रायपुर में बड़ी किसान सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगी। इस सभा का नाम किसान महासम्मेलन है, जिसमें करीब एक लाख से ज्यादा किसानों के जुटने का दावा किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों का एलान कर दिया है, इसलिए इसी सभा को चुनावी बिगुल बजाने वाली सभा का भी नाम दिया जा रहा है।
बीजेपी नेता ने जानकारी देते हुए बताया की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किसान महासम्मेलन में 1 लाख से ज्यादा प्रदेश भर के किसान इकट्ठा होने वाले हैं। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है, सभा के लिए मंच तैयार हो गया है। हाल ही में एकात्मक परिसर में हुई भाजपा किसान मोर्चा रायपुर और भाजपा ग्रामीण की बैठक में प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मिली जानकारी के अनुसार तीन विधानसभा अभनपुर, धरसीवा और तिल्दा से से किसान ट्रैक्टर बस और अन्य साधनों से कार्यक्रम स्थल पहुंच रहे हैं। वही हर विधानसभा क्षेत्र से करीब 4000 से ज्यादा किसानों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।