‘फाइटर’ का फ्यूल अब खत्म!
बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ का खेल अब खत्म होने की कगार पर है। अपने चौथे वीकेंड में जहां यह फिल्म करोड़ों की कमाई करने में सफल रही थी, वहीं सोमवार आते ही फिर से यह लाखों में सिमटकर रह गई है। रिलीज के 26वें दिन इस फिल्म ने अब तक की सबसे कम कमाई की है। दूसरी ओर, शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोमांटिक-कॉमेडी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जयिा’ का जादू अभी भी बरकरार है। दूसरे वीकेंड में कुल 14 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म के बिजनस में दूसरे सोमवार को -62% की स्वभाविक गिरावट है। लेकिन साफ है कि यह 2024 की बॉलीवुड की पहली ‘हिट’ फिल्म बनने वाली है।