‘बाफ्टा 2024’ के रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण इस वक्त लंदन में आयोजित ‘बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024’ को लेकर चर्चा में हैं, जहां रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस ने अपना जादू खूब चलाया। दीपिका ने अपने देसी लुक में बाफ्टा में डेब्यू मारा है। रविवार को आयोजित ‘बाफ्टा’ में हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के बीच दीपिका पादुकोण भी प्रेजेंटेटर को तौर पर नजर आईं और उन्होंने एक्टर जोनाथन ग्लेजर को बाफ्टा अवॉर्ड दिया। एक्टर को ये अवॉर्ड ‘बेस्ट फिल्म नॉट इन इंग्लिश