‘राम को काल्पनिक मानने वाले अब जय सिया राम बोलने लगे हैं’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए भगवान राम को लेकर हमला बोला है। पीएम मोदी ने शुक्रवार हरियाण के रेवाड़ी में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जोरदार निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के जो लोग भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी अब जय सिया राम बोलने लगे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है।