ये हमारा आंतरिक मामला, बाहरी सलाह की जरूरत नहीं
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए आम चुनाव में धांधली और पक्षपात के कई आरोप लग रहे हैं। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेताओं ने चुनाव को प्रभावित कर नवाज शरीफ के पक्ष में नतीजे देने का आरोप लगाया है। इसके बाद कई देशों, थिंक टैंक, अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों और संयुक्त राष्ट्र के भी पाकिस्तान में हुए चुनाव में अनियमितताओं पर सवाल उठाए हैं। दुनियाभर से आलोचना झेल रहे पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि हाल ही में हुए चुनाव उसका आंतरिक मामला है और उसने कहा कि वह जो भी कदम उठाता है वह उसके अपने संवैधानिक दायित्वों के अनुरूप होता है और बाहरी सलाह से प्रभावित नहीं होता है।